केंद्र ने भाजपा नेता मुकुल राय की VIP सुरक्षा बढ़ाई, अब 'जेड' श्रेणी का मिला कवर

Mukul Roy

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नादिया जिले में कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राय की राज्य में ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा होगी।

नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनााव प्रक्रिया के दौरान भाजपा नेता मुकुल राय का वीआईपी सुरक्षा कवर ‘जेड’ श्रेणी का कर दिया गया है। यह जानकारी बुधवार को आधिकारिक सूत्रों ने दी। राय (66) को अभी तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ‘वाई प्लस’ श्रेणी के तहत सुरक्षा मिली थी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नादिया जिले में कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राय की राज्य में ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा होगी। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी की संपत्ति में आई 45.08 फीसदी की कमी, 2016 में थी 30.45 लाख रुपए 

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा इकाई को राय की सुरक्षा में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया है। अब उनकी सुरक्षा में 24 से 30 हथियारबंद कर्मी होंगे जो अलग-अलग पाली में काम करेंगे और चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ होंगे। साथ ही वे उनके आवास पर भी सुरक्षा मुहैया कराएंगे। राय नवंबर 2017 में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और पहले वह केंद्रीय रेल मंत्री भी रह चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़