बिना वैक्सीनेशन के जारी हुए सर्टिफिकेट, स्वास्थ्य विभाग पर उठ रहे है सवाल

Vaccination in mp
सुयश भट्ट । Feb 5 2022 12:55PM

पूरा मामला इंदौर के बड़ा गणपति स्थित सुभाष स्कूल का है। जहां 15 बच्चों को बिना वैक्सीन लगे वैक्सीन सर्टिफिकेट जारी हो गया। इस मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन को तब लगी जब रजिस्टर से वेबसाइट पर जारी हुए सर्टिफिकेट का मिलान किया गया।

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बच्चों के वैक्सीनेशन में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। 15 बच्चों को बिना वैक्सीन लगे स्वास्थ विभाग की वेबसाइट से वैक्सीन सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। इस मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग से की।

दरअसल पूरा मामला इंदौर के बड़ा गणपति स्थित सुभाष स्कूल का है। जहां 15 बच्चों को बिना वैक्सीन लगे वैक्सीन सर्टिफिकेट जारी हो गया। इस मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन को तब लगी जब रजिस्टर से वेबसाइट पर जारी हुए सर्टिफिकेट का मिलान किया गया। बताया जा रहा है कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की है।

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस कार्यकर्ता के घर पर चल रहा था जुआ, क्राइम ब्रांच ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया 

आपको बता दें कि मुख्य टीकाकरण अधिकारी डॉ गुप्ता के अनुसार यूजर आईडी पासवर्ड स्कूल प्रबंधन को जारी किया था जिसे किसी के द्वारा 11 लड़के और 4 लड़कियों के वैक्सीन सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए। वे बच्चे स्कूल वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचे थे। स्कूल की यूजर आईडी और पासवर्ड तो फिलहाल ब्लॉक कर दिया गया है। पूरे मामले मेंवरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाही करने की बात मुख्य टीकाकरण अधिकारी द्वारा की गई। इंदौर में बच्चों के टीकाकरण में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। फिलहाल पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग जांच की बात कर रहा है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाही स्वास्थ विभाग द्वारा की जाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़