Chhapra Firing: चुनाव के बाद छपरा में फायरिंग में एक की मौत, दो जख्मी, इंटरनेट हुआ बंद

firing
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi Image
रितिका कमठान । May 21 2024 10:09AM

बिहार के छपरा में चुनाव के बाद मंगलवार 21 में को बड़ी घटना हुई है। छपरा में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

बिहार के छपरा में चुनाव के बाद मंगलवार 21 में को बड़ी घटना हुई है। छपरा में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। 

बता दें कि यह घटना छपरा के नगर थाना क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक पर हुई है। यहां भारतीय जनता पार्टी और आरजेडी समर्थकों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। वही सारण के डीएम ने बताया है कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे पर कई राउंड की गोलियां चलाई। बता दें कि बीते सोमवार को हुए लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान सारण में बूथ संख्या 118 पर मतदान के समय तनाव काफी अधिक बढ़ गया था। इस तनाव के बाद ही यह बवाल हुआ है। 

बता दें कि भिखारी ठाकुर चौक पर चाय की दुकान पर सुबह के समय कुछ लोग चाय पी रहे थे। इस दौरान एक पक्ष के कुछ लोगों ने आकर दूसरे पक्ष के लोगों को धक्का दिया और दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षियों के बीच विवाद इतना अधिक बढ़ा की नौबत गोलाबारी तक आ गई। माना जा रहा है कि हमला करने वाले राजद के कार्यकर्ता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है। घटनास्थल पर पुलिस बड़ी संख्या में मौजूद है। 

बीजेपी नेता हिरासत में
गोलीबारी की इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बेहतर इलाज के लिए दोनों को पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने भाजपा नेता रमाकांत सिंह सोलंकी को हिरासत में लिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़