Chhattisgarh elections: congress ने कसी कमर, सितंबर के पहले सप्ताह में आ सकती है उम्मीदवारों की सूची

भाजपा ने अभी 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहता है। आगामी चुनावों से पहले, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को सात सदस्यीय कार्यकारी समिति का गठन किया और पार्टी की राज्य इकाई में 23 महासचिव और 140 सचिव नियुक्त किए।
कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही जारी कर दी है। राज्य में विधानसभा की कुल 90 सीट है। भाजपा ने अभी 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहता है। आगामी चुनावों से पहले, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को सात सदस्यीय कार्यकारी समिति का गठन किया और पार्टी की राज्य इकाई में 23 महासचिव और 140 सचिव नियुक्त किए।
इसे भी पढ़ें: 'हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे', BJP-Congress पर निशाना साधते हुए Owaisi बोले- वो बड़े चौधरियों का क्लब है
कांग्रेस कमेटी का गठन
पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में लाल जी चंद्रवंशी, शकुन डहरिया, गंगा पोटाई, शिव नेताम, सुरेंद्र प्रताप जयसवाल, विष्णु यादव और भोला राम साहू शामिल हैं। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई का पुनर्गठन एक महीने से अधिक समय बाद हुआ है जब पार्टी ने बस्तर क्षेत्र के एक प्रमुख युवा आदिवासी नेता सांसद दीपक बैज को मोहन मरकाम की जगह राज्य इकाई का प्रमुख नियुक्त किया है। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा संगठनात्मक बदलाव आया है। कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखना चाहती है।
इसे भी पढ़ें: 'Rahul Gandhi आधारहीन बयान देने में माहिर', BJP का सवाल, कांग्रेस नेता को चीन से इतना प्यार क्यों
बघेल का तंज
इससे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनके कुछ करीबियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का मकसद सिर्फ उनकी सरकार को बदनाम और अस्थिर करना है, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि प्रदेश में अब उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का कोई प्रत्याशी नहीं, बल्कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि वह ‘मरने’ और ‘जेल जाने’ से नहीं डरते। ईडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, मुख्यमंत्री के दो ओएसडी, एक कारोबारी समेत अन्य लोगों के यहां बुधवार को छापा मारा था।
अन्य न्यूज़












