Chhattisgarh: पारंपरिक चिकित्सक वैद्यराज हेमचंद मांझी लौटाएंगे पद्मश्री, बोले- नक्सलियों से मिल रहीं धमकी

Vaidyaraj Hemchand Manjhi
X @rashtrapatibhvn
अंकित सिंह । May 27 2024 5:52PM

रविवार की रात नक्सलियों ने चमेली और गौरदंड गांव में दो निर्माणाधीन मोबाइल टावरों में आग लगा दी और मांझी को धमकी भरे बैनर और पर्चे छोड़े। पर्चे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुरस्कार लेते हुए मांझी की तस्वीर भी शामिल थी।

नारायणपुर जिले के प्रतिष्ठित पारंपरिक चिकित्सक वैद्यराज हेमचंद मांझी ने सोमवार को नक्सलियों की धमकियों के बाद पद्मश्री पुरस्कार लौटाने के अपने फैसले की घोषणा की। वैद्यराज के नाम से मशहूर मांझी भी बढ़ते खतरों के कारण अपनी चिकित्सा प्रैक्टिस बंद करने की योजना बना रहे हैं। 72 वर्षीय मांझी को पारंपरिक चिकित्सा में उनके योगदान के लिए पिछले महीने भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म श्री मिला। उन्होंने कहा कि अपने परिवार से चर्चा के बाद मैंने पद्मश्री पुरस्कार लौटाने और अपनी प्रैक्टिस बंद करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh में विस्फोट स्थल के पास ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, कुछ लोगों के लापता होने का दावा किया

हालांकि, रविवार की रात नक्सलियों ने चमेली और गौरदंड गांव में दो निर्माणाधीन मोबाइल टावरों में आग लगा दी और मांझी को धमकी भरे बैनर और पर्चे छोड़े। पर्चे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुरस्कार लेते हुए मांझी की तस्वीर भी शामिल थी। नक्सलियों ने मांझी पर छोटेडोंगर में आमदई घाटी लौह अयस्क परियोजना को सुविधाजनक बनाने और महत्वपूर्ण रिश्वत प्राप्त करने का आरोप लगाया, इन आरोपों से उन्होंने लगातार इनकार किया है। मांझी ने सोमवार को अपनी बेगुनाही दोहराते हुए कहा कि खदान से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh के बेमेतरा जिले में एक फैक्टरी में विस्फोट में छह लोग घायल

मांझी के भतीजे कोमल मांझी की पिछले साल दिसंबर में आमदई घाटी परियोजना का एजेंट होने के आरोप में नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. इसके बाद, मांझी और उनका परिवार सुरक्षा के लिए नारायणपुर शहर चले गए और पुलिस सुरक्षा में रहने लगे। मांझी ने प्रशासन द्वारा प्रदान की गई वर्तमान जीवन स्थितियों पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मुझे जो घर आवंटित किया गया है उसमें चारदीवारी, पानी की आपूर्ति और अन्य सुविधाओं का अभाव है। मैं प्रशासन से उचित घर उपलब्ध कराने का अनुरोध करता हूं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़