नौकरी, महिला सुरक्षा और महंगाई के मुद्दे चुनावों में भाजपा को करेंगे परेशान: चिदंबरम

chidambaram-will-trouble-bjp
[email protected] । Oct 28 2018 10:50AM

चिदंबरम ने कहा कि शनिवार को समिति को दो घंटे की चर्चा के दौरान 67 सुझाव मिले। उन्होंने कहा कि नौकरियों की कमी, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और कीमतों में इजाफा लोगों की सबसे महत्वपूर्ण चिंता हैं।

मुंबई। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि नौकरियों की कमी, महिला और बच्चों की सुरक्षा और कीमतों में हो रहा इजाफा आने वाले चुनावों में भाजपा को परेशान करेगा। कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के प्रमुख व पूर्व वित्त मंत्री यहां पार्टी की शहर इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। 2019 के लोकसभा चुनावों के लिये पार्टी के घोषणापत्र को तैयार करने से पहले समिति के सदस्य शहर के दौरे पर हैं जहां वह समाज के विभिन्न वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे। 

चिदंबरम ने कहा कि शनिवार को समिति को दो घंटे की चर्चा के दौरान 67 सुझाव मिले।  उन्होंने कहा कि नौकरियों की कमी, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और कीमतों में इजाफा लोगों की सबसे महत्वपूर्ण चिंता हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह मुद्दे लोकसभा चुनावों में भाजपा को परेशान करेंगे।’’ पूर्व मंत्री ने कहा कि इन चिंताओं को कांग्रेस के घोषणा-पत्र में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप (जनता) कहते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम घटने चाहिए और सरकार इसे नहीं सुनती है तब यह दंभी सरकार है, लोकतांत्रिक नहीं।’’ 

भाजपा के 2014 के चुनावी वादों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक कमरे में बैठ आपके बैंक खातों में 25 लाख रूपये डालने या चार करोड़ नौकरियों का वादा कर सकता हूं...सुबह एक काम और शाम को दूसरा। हम आपसे सुनना और जानना चाहते हैं कि आप क्या उम्मीद करते हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़