असम-मेघालय सीमा विवाद पर मुख्यमंत्री स्तर की हुई बैठक, हिमंत बिस्वा सरमा बोले- हमने 6 क्षेत्रों का मुद्दा सुलझा लिया है

assam meghalaya
ANI
अंकित सिंह । May 24 2023 1:35PM

मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने कहा कि आज हमारी एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक हुई। शेष बचे 6 क्षेत्रों के लिए समाधान निकालने की यह शुरुआत है। उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्रीय समितियों को इसका अध्ययन करने को कहा है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने असम-मेघालय सीमा पर मुख्यमंत्री स्तर की बैठक की। इस बैठक के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमने विवाद के 6 क्षेत्रों को सुलझा लिया है। क्षेत्रीय समितियों ने इन 6 क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जून के महीने में हम विश्वास बहाली के उपायों के लिए कार्बी आंगलोंग और अन्य क्षेत्रों का दौरा करेंगे। हम अन्य 6 विवाद क्षेत्रों को हल करने में सक्षम होंगे। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मतभेदों के 12 क्षेत्र हैं और हमने 6 क्षेत्रों का समाधान किया है। क्षेत्रीय समितियां शेष 6 क्षेत्रों का दौरा करेंगी। 

इसे भी पढ़ें: Supreme Court ने केंद्र और असम सरकार को जारी किया नोटिस, पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र से जुड़ा है मामला

मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने कहा कि आज हमारी एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक हुई। शेष बचे 6 क्षेत्रों के लिए समाधान निकालने की यह शुरुआत है। उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्रीय समितियों को इसका अध्ययन करने को कहा है। हम जल्द ही कोई समाधान निकालने की उम्मीद करते हैं। हमें शांति बनाए रखनी चाहिए। पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों के बीच सीमा वार्ता का पहला दौर पिछले साल मार्च में हुआ था जब दोनों मुख्यमंत्रियों ने छह इलाकों में चल रहे सीमा विवाद को खत्म करने के लिए दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। 

इसे भी पढ़ें: Junmoni Rabha Death: हत्या या हादसा? कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग, असम CM बोले- मुझे कोई दिक्कत नहीं

असम और मेघालय 884.9 किलोमीटर लंबी अंतरराज्यीय सीमा साझा करते हैं और दोनों राज्यों के बीच 12 इलाकों में सीमा को लेकर पुराना विवाद है। मेघालय, असम से अलग होकर 1972 में नये राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था, तभी से दोनों राज्यों के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़