बिहार में बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

Nitish Kumar
ANI Photo.

मुख्यमंत्री कार्यालय से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कुमार इन घटनाओं से मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

पटना| बिहार में विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गयी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर 16 लोगों की मौत होने पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह राशि के तौर पर देने के निर्देश दिये हैं। बिहार के पूर्वी चम्पारण में चार, भोजपुर और सारण में तीन-तीन, पश्चिम चम्पारण और अररिया में दो-दो तथा बांका एवं मुजफ्फरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कुमार इन घटनाओं से मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह राशि के तौर पर देने के निर्देश दिये हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़