हादसे के बाद पहली बार वाराणसी के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

Chief Minister Yogi reached Varanasi tour for the first time after the accident
[email protected] । May 20 2018 11:45AM

कैंट के पास हाल में निमार्णाधीन पुल का हिस्सा गिरने से हुए हादसे के बाद देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे।

वाराणसी। कैंट के पास हाल में निमार्णाधीन पुल का हिस्सा गिरने से हुए हादसे के बाद देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण करने के अलावा उन्होंने शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों से हाल जाना। उन्होने मौके पर मौजूद अधिकारियों से हादसे की पूरी जानकारी ली। उन्होंने अधिकरियों को निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए और इलाज निशुल्क हो। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जिसने भी लापरवाही की है उसको बख्शा नहीं जायेगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी की घटना दुखद है। डिप्टी सीएम ने अपने स्तर पर दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा की इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के लिए टीम गठित की गई है। अब तक चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है। जांच टीम से 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी मृतकों के परिवार के साथ संवेदना है। घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हो इसके लिए निर्देश दे दिए हैं। प्रदेश सरकार ने मृतक के परिजन को 5 लाख और घायलों को 2 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़