जन्मदिन पार्टी में झगड़े को लेकर चली गोली, 10 साल के एक बच्चे की मौत

killed

जन्मदिन पार्टी में झगड़े को लेकर गोली चली जिससे बच्चे की मौत हो गई है।पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात बिजनौर कोतवाली के मुहल्ला चाहशीरी में इकराम नामक व्यक्ति के बेटे अरमान की जन्मदिन की पार्टी में आकिब, इमरान और वसी नामक लोगों के बीच कहासुनी हो गई।

बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। बिजनौर नगर में जन्मदिन की पार्टी में झगड़े को लेकर चली गोली लगने से 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात बिजनौर कोतवाली के मुहल्ला चाहशीरी में इकराम नामक व्यक्ति के बेटे अरमान की जन्मदिन की पार्टी में आकिब, इमरान और वसी नामक लोगों के बीच कहासुनी हो गई।

इसे भी पढ़ें: अगले सप्ताह राज्यसभा के एजेंडे में यह सात विधेयक, क्या विपक्षी दलों का होगा हंगामा

उन्होंने बताया कि देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। इस दौरान गोली चलने से पार्टी में मौजूद 10 वर्षीय जुनैद की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़