Delhi में BJP मुख्यालय पहुंचा चीनी Communist Party का दल, इस बात पर बनी सहमति

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की उप मंत्री सुन हैयान और भाजपा महासचिव अरुण सिंह के बीच हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य 2020 के बाद दोनों दलों के बीच बंद हुए संवाद को पुनः स्थापित करना और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर विचार करना था।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (आईडीसीपीसी) के अंतर्राष्ट्रीय संपर्क विभाग के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उप मंत्री सुन हैयान के नेतृत्व में नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय का दौरा किया और दलीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए वार्ता की। पार्टी के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले ने बताया कि चीनी प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के महासचिव अरुण सिंह सहित भाजपा के अधिकारियों से मुलाकात की और भाजपा और सीपीसी के बीच अंतर-दलीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
इसे भी पढ़ें: Kashmir की Shaksgam Valley को China ने बताया अपना इलाका, Congress ने पूछा- मोदी जी लाल आंख का क्या हुआ?
अरुण सिंह ने X पर बताया कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (आईडीसीपीसी) के अंतर्राष्ट्रीय विभाग की उप मंत्री सुश्री सुन हैयान ने आज भाजपा मुख्यालय का दौरा किया। बैठक के दौरान हमने भाजपा और सीपीसी के बीच संचार और बातचीत को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। भारत में चीनी राजदूत जू फीहोंग भी चीनी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। 2020 में गलवान घाटी संघर्ष के बाद दोनों देशों के संबंधों में आई नरमी के बाद भारत और चीन के बीच यह पार्टी-टू-पार्टी वार्ता का पहला दौर था।
इसे भी पढ़ें: Shaksgam Valley में चीनी निर्माण पर बढ़ा सियासी घमासान, कांग्रेस ने BJP और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की मुलाकात पर उठाए सवाल
अतीत में, भाजपा और सीपीसी के बीच दलीय स्तर की बैठकें होती रही हैं, जो 2000 के दशक के उत्तरार्ध से चली आ रही हैं। भाजपा के कई प्रतिनिधिमंडल शीर्ष चीनी सरकारी नेताओं से बातचीत करने के लिए बीजिंग भी जा चुके हैं। सीपीसी केंद्रीय समिति के सीधे नेतृत्व में 1951 में स्थापित आईडीपीसी को पार्टी के विदेश संबंधों का दायित्व सौंपा गया है। इसने विभिन्न कालों में पार्टी के प्रमुख कार्यों पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान किए हैं। उच्च स्तरीय आदान-प्रदान, मंचों, संवादों और पारस्परिक दौरों के माध्यम से, आईडीपीसी ने कई देशों में दलीय आदान-प्रदान किया है।
Ms Sun Haiyan, Vice Minister, International Dept of Communist Party of China (IDCPC) visited today BJP head Office. During the meeting we discussed how to enhance communication and interaction between BJP and CPC. 🇮🇳🤝🇨🇳 pic.twitter.com/KdBZVyYUMW
— Arun Singh (@ArunSinghbjp) January 12, 2026
अन्य न्यूज़













