चिराग ने भाजपा पर साधा निशाना, कार्यकर्ताओं से मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 28 2020 8:33PM
चिराग के पिता और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। भाजपा ने इस सीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार बनाया है। यदि विपक्षी महागठबंधन उन्हें चुनौती देने के लिए उम्मीदवार नहीं उतारता है तो सुशील मोदी का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।
पटना। बिहार में राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव में भाजपा द्वारा तवज्जो नहीं दिये जाने के बाद लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि यह भगवा पार्टी की सीट है जो इस बात का निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है कि वह किसे चुनाव मैदान में उतारना चाहती है। चिराग के पिता और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। भाजपा ने इस सीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार बनाया है। यदि विपक्षी महागठबंधन उन्हें चुनौती देने के लिए उम्मीदवार नहीं उतारता है तो सुशील मोदी का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।
विपक्ष द्वारा उम्मीदवार उतारे जाने की स्थिति में 14 दिसम्बर को चुनाव होगा। चिराग ने अपनी पार्टी के 20वें स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा, ‘‘यह सीट भाजपा की है और यह फैसला उसे करना है कि वह उपचुनाव में किस पार्टी से उम्मीदवार खड़ा करना चाहती है।’’ सवालों के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें लगता है कि ‘‘जिस तरह से नई सरकार काम कर रही है, बिहार में किसी भी समय मध्यावधि चुनाव हो सकते है।मैंने अपने पार्टी के साथियों से आग्रह किया कि चुनाव के लिए तैयार रहें। कभी भी संभवतः बिहार में चुनाव की घोषणा हो सकती है। जिस तरीके से मौजूदा परिस्थिति में बिहार में सरकार चल रही है, पार्टी की तमाम सीटों पर अपनी मज़बूत तैयारी रखें: LJP के स्थापना दिवस पर LJP प्रमुख चिराग पासवान pic.twitter.com/1OZsJ6vbBe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़