Ram Navami की शोभायात्रा के दौरान झंडा फाड़ने की अफवाह पर दो गुटों में झड़प; 24 लोग गिरफ्तार

Ram Navami
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। अधिकारियों के अनुसार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

नागपुर में बुधवार रात रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान झंडा और बैनर फाड़े जाने की अफवाह पर दो समुदायों के सदस्य आपस में उलझ गए और एक-दूसरे पर पथराव किये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने शहर के महादुला इलाके में हुई झड़प के सिलसिले में दोनों समूहों के लगभग 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनमें से 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि जब रामनवमी का जुलूस इलाके से गुजर रहा था, उसी दौरान दो समूहों के बीच झड़प से तनाव उत्पन्न हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हस्तक्षेप किया, लेकिन दोनों समूह आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव किया।

अधिकारी ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। अधिकारियों के अनुसार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़