CM Adityanath ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Adityanath
ANI

केंद्र सरकार में विदेश, रक्षा, वित्त समेत कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री और देश के 13वें राष्ट्रपति रहे दिवंगत मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव में 11 दिसंबर, 1935 को हुआ था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी दूरदर्शिता, सरलता और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण भारतीय लोकतंत्र की अमूल्य धरोहर है।”

केंद्र सरकार में विदेश, रक्षा, वित्त समेत कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री और देश के 13वें राष्ट्रपति रहे दिवंगत मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव में 11 दिसंबर, 1935 को हुआ था। 31 अगस्त 2020 को 84 वर्ष की आयु में दिल्ली में उनका निधन हो गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़