CM चन्नी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान भरने की इजाजत तो केंद्र सरकार पर बरसे सुनील जाखड़, कही यह बात

Charanjit Singh Channi
प्रतिरूप फोटो

मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि मैं सुबह 11 बजे ऊना में था। तभी अचानक (होशियारपुर के लिए) उड़ान भरने की अनुमति प्रधानमंत्री मोदी के मूवमेंट के कारण अस्वीकार कर दी गई और नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया। मैं होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो पाया। मुझे उतरने की इजाजत थी।

जालंधर। पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिली। जिसकी वजह से मुख्यमंत्री चन्नी होशियारपुर में होने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो पाए। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे की वजह से प्रदेश में नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब 2022: बदलाव की मांग के साथ चुनावी मैदान में उतरी डॉक्टर, बोलीं- सभी एक जैसे हैं 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि मैं सुबह 11 बजे ऊना में था। तभी अचानक (होशियारपुर के लिए) उड़ान भरने की अनुमति प्रधानमंत्री मोदी के मूवमेंट के कारण अस्वीकार कर दी गई और नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया। मैं होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो पाया। मुझे उतरने की इजाजत थी।

इसे भी पढ़ें: किसानों से एक साल तक PM मोदी ने नहीं की बात, राहुल बोले- गलती मानने के बाद भी नहीं दिया मुआवजा

इस मामले को लेकर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चन्नी को होशियारपुर आना था लेकिन केंद्र सरकार की वजह से चन्नी का कार्यक्रम रद्द हो गया। ऐसे में अगर चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान नहीं लिया तो मैं समझ जाऊंगा कि यह चुनाव स्वांग मात्र है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़