Ankita Bhandari केस पर CM Dhami का बड़ा बयान, बोले- कुछ लोगों ने जनता को गुमराह करने की कोशिश की

CM Dhami
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 10 2026 5:46PM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि उनकी सरकार ने एसआईटी जांच से लेकर सीबीआई जांच की अनुमति देकर परिवार का समर्थन किया है। यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मामले में एक 'वीआईपी' को बचाने के आरोप के बाद आया है, जिससे राजनीतिक टकराव बढ़ गया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड पर अपना रुख दोहराते हुए कहा कि कुछ लोगों ने जनता को गुमराह करने के लिए इस मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश की है। थौलधार सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा आयोजित टिहरी गढ़वाल के पहले खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने उन लोगों पर निशाना साधा, जो उनके अनुसार अंकिता भंडारी हत्याकांड का राजनीतिकरण कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: 'बेटी को न्याय दिलाना प्राथमिकता', Ankita Bhandari केस में CM Dhami का बड़ा ऐलान, CBI करेगी जांच

धामी ने कहा कि कुछ लोगों ने अंकिता भंडारी मामले का राजनीतिकरण करने में जरा भी संकोच नहीं किया। ऐसे भावनात्मक मुद्दों को उठाकर उन्होंने जनता को गुमराह करने की कोशिश की है। उन्होंने इस पूरे कठिन समय में 19 वर्षीय पीड़िता के परिवार को अपनी सरकार के निरंतर समर्थन का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी सरकार अंकिता भंडारी के परिवार के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी। घटना की जानकारी मिलते ही हमने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि एसआईटी की दो-तीन साल की गहन जांच के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें कोटद्वार अदालत के 2025 के फैसले का हवाला देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। उन्होंने बताया कि अंकिता भंडारी के माता-पिता ने उनसे इस मामले की सीबीआई (अपराध जांच ब्यूरो) जांच कराने की इच्छा व्यक्त की थी। उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि हमने सीबीआई जांच की अनुमति भी दे दी है।

इसे भी पढ़ें: बर्फ से ढकी Yamunotri Valley, हनुमान चट्टी से शुरू करें अपना Winter Adventure Trek

यह घटना एक वीआईपी की कथित संलिप्तता को लेकर उठे विवाद के बाद सामने आई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को सवाल उठाया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे मामलों में जिम्मेदार लोगों को अभी भी संरक्षण क्यों दिया जा रहा है। X पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेता ने लिखा, "पूरे देश में 'भ्रष्ट' जनता पार्टी की दो इंजन वाली सरकारों ने लोगों का जीवन बर्बाद कर दिया है। भाजपा की राजनीति में भ्रष्टाचार, सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार का जहर ऊपर से नीचे तक फैल गया है। उनकी व्यवस्था में गरीब, असहाय, मजदूर और मध्यम वर्ग के लोग महज आंकड़े बनकर रह गए हैं और 'विकास' के नाम पर जबरन वसूली का रैकेट चल रहा है। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है, लेकिन सवाल आज भी वही है: सत्ता में बैठे लोग भाजपा के किस वीआईपी को संरक्षण दे रहे हैं? कानून सबके लिए कब बराबर होगा?"

All the updates here:

अन्य न्यूज़