Rishabh Pant की जान बचाने वाले दोनों रोडवेज बस के कर्मचारियों को मिला सम्मान,CM Dhami ने दिया पुरस्कार

ritu
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 26 2023 7:19PM

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत बीते वर्ष 30 दिसंबर को सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इस हादसे का शिकार होने के बाद हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर, कंडक्टर और दो अन्य युवकों को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सम्मानित किया है।

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क हादसे में घायल होने के बाद उनकी मदद रोडवेज के दो कर्मचारियों ने की थी। इस हादसे में घायल होने के बाद उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज के दोनों कर्मचारियों को सम्मानित किया है। हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार, कंडक्टर परमजीत और दो अन्य युवकों नीशू और रजत को गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड सरकार ने सम्मानित किया है।

जानकारी के मुताबिक सुशील कुमार की पत्नी रितु और कंडक्टर परमजीत के पिता सुरेश कुमार ने उन दोनों की तरफ से इस सम्मान को हासिल किया। इस समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी को सम्मानित किया है। 

रोडवेज कर्मचारियों ने रोकी थी बस

गौरतलब है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 की तड़के सुबह कार से एक्सीडेंट हो गया था। इस दौरान पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने बस रोक कर पंत की मदद की थी। दोनों ने पुलिस को हादसे के संबंध में सूचित किया था और उन्हें कंबल उठाकर उन्हें ठंड से बचाया था।

वहीं पास की ही शुगर मिल में काम करने वाले दो अन्य युवक नीशू और रजत ने भी क्रिकेटर ऋषभ पंत को अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया था। गौरतलब है कि ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद का एक घंटा काफी अहम था, जिसे आमतौर पर गोल्डन ऑवर कहा  जाता है। इस दौरान इन दोनों युवकों की मदद से ही ऋषभ पंत गोल्डन ऑवर में समय रहते हुए अस्पताल पहुंच सके और उनका समय पर इलाज शुरू हुआ था।

ऋषभ पंत ने किया था शुक्रिया

बता दें कि ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद जब वो अस्पताल में एडमिट हुए थे तब भी दोनों युवकों नीशू और रजत ने उनसे मुलाकात की थी। इन दोनों युवकों का जिक्र करते हुए ऋषभ पंत ने ट्वीट कर दोनों को धन्यवाद भी दिया था। उन्होंने साफ तौर पर लिखा था कि वो इन सभी के कर्जदार रहेंगे।

एक्सीडेंट के बाद हुई थी सर्जरी

भारत के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की मुंबई के अस्पताल में सफलता के साथ लिगामेंट सर्जरी हो गई है। उनके घुटने की सर्जरी सफलता के साथ पूरी हो गई है। अब अस्पताल की मेडिकल टीम ऋषभ पंत की निगरानी कर रही है। मेडिकल टीम के मुताबिक ऋषभ पंत तेजी के साथ रिकवर कर रहे है।

एयरलिफ्ट हुए थे ऋषभ पंत

ऋषभ पंत का इलाज देहरादून में किया जा रहा था, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें मुंबई में एयरलिफ्ट किया गया था। जानकारी के मुताबिक 4 जनवरी को ही ऋषभ को एयरलिफ्ट कर मुंबई भेजा जाएगा जहां उनका आगे का इलाज हो सकेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़