CM हेमंत ने बिरसा मुंडा गांव में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार का शुभारंभ किया

CM launches Aapke Adhikar, Aapki Sarkar, Aapke Dwar at Birsa Mundas village

झारखंड सरकार ने ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान शुरू किया।सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य की स्थापना दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 45 दिनों तक चलेगा जिसका समापन 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर होगा।

रांची। झारखंड सरकार ने सोमवार को राज्य की स्थापना दिवस पर विभिन्न सरकारी योजनाओं तक जरूरतमंद लोगों की पहुंच आसान करने और राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड,पेंशन योजना, जॉब कार्ड सहित विभिन्न तरह के आवेदनों का मौके पर निपटारा करने के लिए ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान शुरू किया है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू में 17 नवंबर से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी पाबंदी

सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य की स्थापना दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 45 दिनों तक चलेगा जिसका समापन 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़