CM Nitish kumar: चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, 10 तारीख को खाते में आएंगे इतने रुपए

CM Nitish
ANI
अंकित सिंह । Jun 21 2025 12:13PM

जुलाई महीने से सभी लाभार्थियों को बढ़ी हुई दर से पेंशन मिलेगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह राशि महीने की 10 तारीख को सभी लाभार्थियों के खाते में भेज दी जाए। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को मदद मिलेगी।

बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट किया कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी। जुलाई महीने से सभी लाभार्थियों को बढ़ी हुई दर से पेंशन मिलेगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह राशि महीने की 10 तारीख को सभी लाभार्थियों के खाते में भेज दी जाए। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को मदद मिलेगी।

सीएम ने कहा कि वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी। बिहार डीसीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि सीएम ने विधवाओं, बुजुर्गों और विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए पेंशन में वृद्धि की है। मैं इसके लिए सीएम को धन्यवाद देता हूं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़