CM शिवराज ने दिग्विजय सिंह को याद दिलाया पुराना नारा , कहा - जब तक रहेंगे दिग्गी, जलती रहेगी डिब्बी

Shivraj singh chouhan
सुयश भट्ट । Sep 27 2021 5:58PM

कमलनाथ 15 महीने में पूरे प्रदेश को खा गए और अभी पता चला की दिग्गी राजा धरने पर बैठे हैं। दिग्गी जब तुम मुख्यमंत्री थे तो 2 घंटे भी बिजली नहीं आती थी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए धरने पर बैठकर नाटक कर रहे हैें।

भोपाल। राजधानी भोपाल में भारत बंद पर किसानों के साथ धरने पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर  शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे पता चला है कि कुछ कांग्रेसी नाटक कर रहे हैं, धरने पर बैठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए धरने पर बैठ कर नाटक कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री ने किसान के पैरों पर सर रखकर मांगी माफी, ये है कारण 

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ 15 महीने में पूरे प्रदेश को खा गए और अभी पता चला की दिग्गी राजा धरने पर बैठे हैं। दिग्गी जब तुम मुख्यमंत्री थे तो 2 घंटे भी बिजली नहीं आती थी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए धरने पर बैठकर नाटक कर रहे हैें।

इसे भी पढ़ें:कृषि कानून के विरोध में भारत बंद के दौरान भिड़े किसान संगठन और बीजेपी के कार्यकर्ता 

शिवराज सिंह ने कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बैतूल में किसानों को किसने गोलियों से भुनवाया था? बिजली भी नहीं रहती थी। लोग नारे लगाते थे, “जब तक रहेंगे दिग्गी, जलती रहेगी डिब्बी”। तुमने प्रदेश को अंधेरा दिया, सिंचाई का पानी नहीं दिया, पीने का पानी नहीं दिया और आज नाटक कर रहे हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़