प्रचार पर रोक के दौरान देवीपाटन मंदिर में योगी आदित्यनाथ ने की पूजा अर्चना

cm-yogi-adityanath-prayer-at-devi-patan-temple-in-balrampur
[email protected] । Apr 17 2019 7:56PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से शाम करीब सवा पांच बजे यहाँ पहुचे। उनका हेलीकाप्टर भवनियापुर के माँ पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल मे बने हैलीपैड पर उतरा।

बलरामपुर। निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी चुनावी गतिविधि से 72 घंटे के लिये रोके जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री अयोध्या से शाम करीब सवा पांच बजे यहाँ पहुचे। उनका हेलीकाप्टर भवनियापुर के माँ पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल मे बने हैलीपैड पर उतरा।

इसे भी पढ़ें: चुनावी मौसम में खामोश हैं स्टार प्रचारक योगी और मायावती के ट्विटर अकाउंट

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री का काफिला शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचा जहां योगी ने पूजा-अर्चना की। उसके बाद मंदिर परिसर में ही भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम करने के बाद कल सुबह रवाना हो जायेंगे। मालूम हो कि चुनाव आयोग ने अली-बजरंग बली संबंधी टिप्पणी पर गत सोमवार को योगी के किसी भी चुनावी गतिविधि में हिस्सा लेने पर 72 घंटे के लिये प्रतिबंध लगा दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़