E Pension Portal: रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को CM योगी का तोहफा, अब पेंशन के लिए नहीं भटकना पड़ेगा

CM Yogi
ANI
अभिनय आकाश । May 1 2022 1:38PM

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा आज ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है जिससे 11.5 लाख कार्मिक सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे। मुझे लगता है कि नकारात्मकता कभी भी व्यक्ति को उन्नति के शिखर पर नहीं पहुंचा सकती, वो हमेशा व्यक्ति को अवनति की ओर ले जाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ लखनऊ में मजदूर दिवस के अवसर पर ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन किया। लखनऊ में ई-पेंशन पोर्टल' के उद्घाटन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा आज ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है जिससे 11.5 लाख कार्मिक सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे। मुझे लगता है कि नकारात्मकता कभी भी व्यक्ति को उन्नति के शिखर पर नहीं पहुंचा सकती, वो हमेशा व्यक्ति को अवनति की ओर ले जाएगी इसलिए अच्छी सोच हमेशा हमें आगे बढ़ाती है और उसी अच्छी सोच से सरकार ने आपके लिए ई-पेंशन पोर्टल भी लागू किया।

इसे भी पढ़ें: शाहजहांपुर में सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पांच लोगों पर मुकदमा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पेंशन प्राप्त करने वालों के लिए ई-पेंशन पोर्टल शुरू किया गया है। इसके पीछे का उद्देश्य लोगों के जीवन को आसान बनाना है। उनमें से लाखों को पोर्टल से लाभ मिलेगा। यह डिजिटल, पेपरलेस और कैशलेस है। 'ई-पेंशन पोर्टल' ऑनलाइन डैशबोर्ड द्वारा पूर्ण रूप से अनुरक्षित होगा। उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य होगा, जो अपने पेंशन धारकों को यह सुविधा प्रदान करने जा रहा है। अब पेंशन के लिए किसी को भी भटकना नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रक ने बग्घी में मारी टक्कर, होमगार्ड के जवान समेत दो की मौत

सीएम योगी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा से प्रदेश ने विगत 05 वर्षों में तकनीक का अधिकाधिक उपयोग किया है। उसी का परिणाम है कि प्रत्येक क्षेत्र में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ई-पेंशन पोर्टल इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है, ताकि आपके जीवन को और सरल किया जा सके। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़