सीएम योगी ने गोल्फ कार्टों को दिखाई हरी झंडी, श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत

PR
प्रेस विज्ञप्ति । Oct 11 2023 6:07PM
उसके बाद वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया। इसके अलावा सीएम योगी ने बांके बिहारी मंदिर के दर्शन एवं गोवर्धन परिक्रमा हेतु संचालित की जाने वाली गोल्फ कार्टों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे वृंदावन और गोवर्धन में यातायात व्यवस्था को पटरी पर आएगी।
मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही सीएम योगी श्री बांके बिहारी मंदिर गए। वहां उन्होंने लीलाधारी भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए। उसके बाद वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया। इसके अलावा सीएम योगी ने बांके बिहारी मंदिर के दर्शन एवं गोवर्धन परिक्रमा हेतु संचालित की जाने वाली गोल्फ कार्टों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे वृंदावन और गोवर्धन में यातायात व्यवस्था को पटरी पर आएगी और श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। यह गोल्फ कार्ट उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा खरीदी गई हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












