Karnataka Election 2023: 'यूपी में नो दंगा, सब चंगा' से CM योगी की राज्य में धमाकेदार एंट्री, त्रेतायुग से जोड़ा यूपी-कर्नाटक का नाता

Karnataka Election 2023
Creative Commons licenses

कर्नाटक चुनाव में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी और कर्नाटक का पुराना नाता है। रैली के दौरान सीएम योगी ने कन्नड़ भाषा में लोगों को अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया।

बीजेपी के फायरब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कर्नाटक चुनाव में एंट्री हो गई है। मांड्या पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि यूपी और कर्नाटक का संबंध त्रेतायुग से है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम को अनन्य सहयोगी के रूप में बजरंग बली हनुमानजी मिले थे। सीएम ने कहा कर्नाटक की धरती है। यहां की मित्रता अभिन्न है। सीएम ने कहा कि दुनिया में जहां भी श्रीराम का मंदिर होगा, वहीं उनके अनन्य भक्त हनुमान जी का मंदिर जरूर होगा।

यूपी में नो दंगा... सब चंगा

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ने कर्फ्यू नो दंगा, वहां पर सब चंगा है। भाजपा सरकार PFI पर बैन करती है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस PFI के तुष्टिकरण का कम करती है। । धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण के दायरे को बढ़ाया है। जरूरतमंदो को आरक्षण का लाभ दिया गया है। सीएम योगी ने कहा की बीजेपी का मानना है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना ही भारत को आगे बढ़ाने का काम करेगी।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: 9 मई तक नहीं खत्म होगा 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण, जानिए क्या बोली सुप्रीम कोर्ट

PM मोदी की तारीफ

कर्नाटक रैली के दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आज टीम इंडिया के तौर पर काम कर रहे है। कर्नाटक की जनता को तय करना है कि टीम इंडिया में कितने प्लेयर शामिल हों। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में जितने ज्यादा प्लेयर जाएंगे, टीम उतनी ही मजबूती से काम करेगी।

CM योगी ने कन्नड़ भाषा में दिया न्योता

योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता से उन्हीं की भाषा यानि की कन्नड़ में अयोध्या आने का न्योता दिया। सीएम योगी ने कहा कि साल 2024 की जनवरी में मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा। पीएम मोदी रामलला की मूर्ति रखेंगे। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों में पहली बार ऐसा होगा। इसलिए वह इस शुभ अवसर पर लोगों को आमंत्रित करने के लिए कर्नाटक पहुंचे हैं।

गेस्ट हाउस का किया जिक्र

सीएम योगी ने रैली के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में कर्नाटक के लोगों के लिए जमीन आवंटित कर दी है। कर्नाटक सरकार का एक गेस्ट हाउस श्रीराम की नगरी अयोध्या में भी होगा। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आप सभी रामलला के मंदिर विराजमान में जरूर उपस्थित हों। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़