GST 2.0 देश की अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकेगा, लखनऊ में CM Yogi ने स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की

CM Yogi interacts with local shopkeepers in Lucknow
X
एकता । Sep 24 2025 4:06PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी 2.0 के अंतर्गत कर दरों में कमी और जीवन रक्षक दवाओं को कर मुक्त करने जैसे आर्थिक सुधारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ये कदम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे, महंगाई नियंत्रित करेंगे, और सबसे बड़े उपभोक्ता राज्य उत्तर प्रदेश को इनका विशेष लाभ मिलेगा, जिससे राज्य की आर्थिक क्षमता बढ़ेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में लखनऊ में स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों के साथ जीएसटी सुधारों पर चर्चा की, जिसे जीएसटी 2.0 भी कहा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने दिवाली और आने वाले त्योहारी सीजन के मद्देनजर इस कदम की सराहना की।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी 2.0 के प्रमुख लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दैनिक उपयोग की कई वस्तुओं पर जीएसटी दर को घटाकर शून्य या पांच प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा, 33 प्रकार की जीवन रक्षक दवाओं को जीएसटी से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है, जिसका सीधा लाभ समाज के हर वर्ग को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: न पराली, न पटाखें...फिर क्यों अभी से जहरीली होने लगी दिल्ली की हवा?

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुधारों से देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, मौजूदा चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी और महंगाई को भी न्यूनतम स्तर पर लाया जा सकेगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश को इन सुधारों का विशेष लाभ मिलेगा क्योंकि सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होने के कारण यह देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता राज्य है।

इसे भी पढ़ें: 10.90 लाख रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस का ऐलान, 78 दिन का वेतन मिलेगा

योगी आदित्यनाथ ने 2017 में लागू हुए 'वन नेशन वन टैक्स' के तहत जीएसटी को एक बड़ी क्रांति बताया। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से देश का कर संग्रह 7 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि उत्तर प्रदेश में यह 1.15 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक है। इन सुधारों से देश और प्रदेश दोनों की आर्थिक क्षमता और भी मजबूत होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़