Coal theft case: ईडी ने पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री को तलब किया

 ED
Google Creative Common

एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आसनसोल उत्तर से तृणमूल कांग्रेस विधायक घटक इस मामले में दो बार एजेंसी के समक्ष पेश हो चुके हैं। ईडी अधिकारी ने कहा, ‘‘वह और समय की मांग करते हुए हमारे अधिकारियों के सामने पेश होने से बच रहे हैं।

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला चोरी मामले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के विधि मंत्री मलय घटक को तलब करते हुए उन्हें 19 जून को नयी दिल्ली में पेश होने के लिए कहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आसनसोल उत्तर से तृणमूल कांग्रेस विधायक घटक इस मामले में दो बार एजेंसी के समक्ष पेश हो चुके हैं। ईडी अधिकारी ने कहा, ‘‘वह और समय की मांग करते हुए हमारे अधिकारियों के सामने पेश होने से बच रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: CBI team ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया, जांच शुरू की

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़