भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा के विरोध में निकाली रैली

Subhendu Adhikari
ANI

अधिकारी और कई भाजपा नेताओं ने रैली के दौरान मोइत्रा के खिलाफ नारे लगाए और हिंदू भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। रैली को संबोधित करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘‘कई शिकायतों के बावजूद, पुलिस और राज्य प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा के कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र में देवी काली पर उनकी हालिया टिप्पणी के विरोध में एक रैली निकाली। अधिकारी और कई भाजपा नेताओं ने रैली के दौरान मोइत्रा के खिलाफ नारे लगाए और हिंदू भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

इसे भी पढ़ें: देश में पहली बार मल्टीपल स्क्लेरोसिस के लिए होगी रजिस्ट्री, जानिए इसके बारे में

रैली को संबोधित करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘‘कई शिकायतों के बावजूद, पुलिस और राज्य प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इस देश के लोग और हिंदू भक्त देवी काली का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ भाजपा विधायक ने कहा, ‘‘टीएमसी सरकार और राज्य पुलिस नुपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग में बहुत सक्रिय रही है। लेकिन उन्होंने मोइत्रा के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा और टीएमसी नेताओं के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते हैं और वे लोग कुछ दिन और इंतजार करने के बाद अदालत का रुख करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़