राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की भारतीय क्षेत्र की बैठक पटना में होगी

Commonwealth Parliamentary Association - India Region meet in Patna in February

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की भारत प्रक्षेत्र की यहां अगले वर्ष फरवरी में होने वाली चार दिवसीय बैठक में देशभर के सांसद शामिल होंगे।

पटना। राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की भारत प्रक्षेत्र की यहां अगले वर्ष फरवरी में होने वाली चार दिवसीय बैठक में देशभर के सांसद शामिल होंगे। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने यह जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया, ‘‘राष्ट्रमंडल संसदीय संघ-भारत क्षेत्र की बैठक अगले वर्ष 16 फरवरी से 19 फरवरी तक पटना में आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेगी और इसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सांसदों के अलावा बैठक में राज्य विधानसभाओं के अध्यक्ष और विधानपरिषदों के सभापति शामिल होंगे। प्रत्येक विधानसभा और विधान परिषद अध्यक्ष या सभापति के अतिरिक्त एक-एक सदस्य को भेज सकती है।’’

हाल में ढाका में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के बाद हांगकांग, जापान और अमेरिका के स्टडी टूर पर गये चौधरी ने दावा किया, ‘‘विश्व के विभिन्न हिस्सों में कानून बनाने वाली संस्थाओं के कामकाज को देखते हुए मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारे देश की विधायिका सबसे बेहतर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़