कोरोना से संक्रमित दिलीप घोष की हालत में सुधार, जनरल वार्ड में किया गया शिफ्ट

dilip ghosh

दिलीप घोष का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि उनका ऑक्सीजन का स्तर,रक्तचाप और अन्य स्वास्थ्य मानक स्थिर हैं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष की हालत में रविवार को सुधार आया और उन्हें सामान्य वार्ड में स्थानांतरित किया गया है। उनका यहां एक निजी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज चल रहा है। घोष का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि मेदिनीपुर से सांसद को बुखार नहीं है और वह स्वस्थ हो रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना पर हर्षवर्धन की टिप्पणी के बाद विपक्ष ने केरल सरकार को घेरा 

उन्होंने बताया कि उनका ऑक्सीजन का स्तर,रक्तचाप और अन्य स्वास्थ्य मानक स्थिर हैं। उन्हें उच्च निर्भरता इकाई (एचडीयू) से जनरल वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है और वह सामान्य खुराक ले रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़