Nikki Murder Case: 'कोई पछतावा नहीं, वो खुद मरी', पत्नी को जिंदा जलाने वाले दरिंदे पति का कबूलनामा

confession of the brutal husband
ANI
एकता । Aug 24 2025 3:33PM

दहेज के लिए पत्नी निक्की को जिंदा जलाने वाले पति विपिन भाटी ने अपने किए पर कोई अफसोस नहीं जताया। 6 साल के बेटे की रोंगटे खड़े कर देने वाली गवाही के बावजूद आरोपी पति ने कहा, "मैंने उसे नहीं मारा, वह खुद मरी।"

ग्रेटर नोएडा में दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी निक्की को जिंदा जलाने के आरोपी पति विपिन भाटी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। अस्पताल ले जाते समय विपिन ने साफ कहा कि उसने निक्की को नहीं मारा, बल्कि वह 'खुद मर गई।'

विपिन को निक्की की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक, उसे उस ज्वलनशील पदार्थ की बोतल बरामद करने के लिए ले जाया जा रहा था जिसका इस्तेमाल उसने अपराध में किया था। तभी उसने एक पुलिस अधिकारी की पिस्तौल छीनने की कोशिश की और हिरासत से भाग गया। बार-बार चेतावनी के बावजूद, जब वह नहीं रुका तो पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जिससे एक गोली उसके पैर में लगी।

इस घटना के बाद भी विपिन ने कोई अफसोस जाहिर नहीं किया। उसने कहा, 'मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने उसे नहीं मारा। वह खुद मरी। पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं। यह बहुत आम बात है।'

इसे भी पढ़ें: दहेज की आग में जली निक्की, छह साल के बेटे के सामने जिंदा जलाया, पति गिरफ्तार

इस मुठभेड़ के बाद निक्की के पिता ने पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराया। उन्होंने इंडिया टुडे को बताया, 'पुलिस ने सही काम किया। एक अपराधी हमेशा भागने की कोशिश करता है, और विपिन एक अपराधी था।' उन्होंने बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की।

निक्की को कथित तौर पर उनके ससुराल वालों ने उनके छोटे बेटे और बहन के सामने प्रताड़ित किया और आग लगा दी थी। उनके 6 साल के बेटे ने उस भयानक घटना का जिक्र करते हुए बताया, 'मेरी मां के ऊपर कुछ डाला, फिर उनको थप्पड़ मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़