संवाद टूटने और विश्वास की कमी से हो रहे हैं वैश्विक टकराव: श्री श्री रविशंकर

Conflicts due to communication breakdown, trust deficit, Sri Sri Ravi Shankar
[email protected] । Apr 20 2018 11:24AM

आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने कहा कि सभी वैश्विक टकराव मुख्यत: संवाद टूटने और विश्वास की कमी होने के कारण हो रहे हैं

वॉशिंगटन। आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने कहा कि सभी वैश्विक टकराव मुख्यत: संवाद टूटने और विश्वास की कमी होने के कारण हो रहे हैं और इन टकरावों को सुलझाने की कुंजी हैं इन दो मुद्दों को हल करना है। कुछ वैश्विक संघर्षों को हल करने में व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके रविशंकर ने कहा कि उनकी कोशिश की अहम बात है कि, हम लोगों से बात करते हैं और उन्हें यह बताते हैं कि हम उन्हें समझते हैं।

उन्होंने धार्मिक चरमपंथ और आतंक के खिलाफ लड़ाई पर चर्चा के दौरान कल वाशिंगटन में कहा कि, संचार टूटने और विश्वास की कमी होने से टकराव होते हैं। अगर आप किसी तरह इस खाई को भर सकते हैं तो टकराव को हल करने की प्रक्रिया शुरू होती है। उन्होंने कहा कि वैश्विक समस्या बन चुके आतंकवाद की जड़ दिमाग में गलत बातों का भरना है जिसे हल करने की जरुरत है।

आध्यात्मिक गुरू ने कहा कि स्कूल और कॉलेज स्तर पर बहुसांस्कृतिक और बहु धार्मिक शिक्षा देना इस दिशा में पहला कदम हो सकता है। उन्होंने शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक अटलांटिक काउंसिल के एक सवाल के जवाब में कहा कि हमें बच्चों को जीवन में अहिंसा के महत्व के बारे में पढ़ाने की जरुरत है। रविशंकर ने कहा कि भारत में जाति व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा है और उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि, ‘दुर्भाग्य से इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर दिया गया है।’

उन्होंने कहा कि, ‘शहरों में रहने वाले लोग इससे ऊपर उठ चुके हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों और गांवों में जाति व्यवस्था अब भी है।’ असुरक्षा की भावना बढ़ने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमें मानव मूल्यों में विश्वास और भरोसा कायम करने की जरुरत है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़