विधानसभा चुनाव में Dabwali से विधायक Amit Sihag को कांग्रेस ने दोबारा चुनावी मैदान में उतारा

Amit Sihag
X - @AmitSihag_INC
Prabhasakshi News Desk । Sep 20 2024 6:48PM

विधानसभा चुनाव के लिए डबवाली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक अमित सिहाग ने बीते रविवार को गांव बिज्जूवाली में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। उनके कार्यालय के उद्घाटन समारोह में क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। अमित सिहाग ने कहा कि हरियाणा में 10 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए डबवाली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक अमित सिहाग ने बीते रविवार को गांव बिज्जूवाली में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। उनके कार्यालय के उद्घाटन समारोह में क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अमित सिहाग ने कहा कि जनता के बेमिसाल समर्थन से स्पष्ट है कि हरियाणा में 10 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उसमें डबवाली हलका की जनता अपनी शानदार भागीदारी सुनिश्चित करना चाहती है। 

कांग्रेस नेता सिहाग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बीते सालों से हरियाणा में अपराध, बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर है। इस ओर सरकार ने कभी ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही अनेक जनहित नीतियों को लागू किया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद डॉ. केवी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने कभी हलके की सुध नहीं ली, आज चुनावी मौसम में उनको डबवाली की याद आ गई है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि जब भाजपा, जजपा गठबंधन के अंतर्गत सत्ता में थी। तब किसानों का पानी छीन रही थी व सत्ता से बाहर होते ही अब इनके नेता कालुआना खरीफ चैनल बनवाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार बनते ही ड्रीम प्रोजेक्ट कालुआना खरीफ चैनल का निर्माण प्राथमिकता से करवाया जायेगा। अहमदपुर दारेवाला में सुखचरण सिंह, दर्शन सिंह बराड़, राजा बराड़, परमजीत सिंह, विजय सिंह कड़वासरा, संदीप कड़वासरा सहित दर्जनों परिवार साथियों के साथ इनेलो व भाजपा को छोड़ कांग्रेस में कांग्रेस में शामिल हो गए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़