'हमेशा से क्रांतिकारी काम करती आई है कांग्रेस', राहुल गांधी बोले- भारत का एक्स-रे जातीय जनगणना से होना चाहिए

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Mar 4 2024 6:04PM

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के लिए अग्निवीर जैसी स्कीम लाती है और सेना में जाने के रास्ते बंद कर देती है। ये युवाओं को रोजगार नहीं देते और पेपर लीक कराते हैं। क्योंकि ये सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती है।

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के गुना से भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर से शुरू की। राजगढ़ में राहुल गांधी ने कहा कि भारत का एक्स-रे जातीय जनगणना से होना चाहिए। इससे सभी को पता चल जाएगा कि यहां कितने दलित, पिछड़े वर्ग और आदिवासी समुदाय हैं और उनके पास कितनी संपत्ति है। आज का युग डेटा का है। इसलिए डेटा इकट्ठा करें और सबको बताएं कि किसके पास कितनी संपत्ति है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा क्रांतिकारी काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का आपको नौकरी देने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने अग्निवीर योजना दी है, फिर वे परीक्षा के पेपर लीक करते हैं... क्योंकि वे किसी को सरकारी नौकरी नहीं देना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Newsroom | राहुल गांधी ने की पाकिस्तान की बेरोजगारी से भारत की तुलना! पीएम मोदी पर साधा निशाना, भड़की भाजपा ने कहा- गैर गंभीर नेता

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के लिए अग्निवीर जैसी स्कीम लाती है और सेना में जाने के रास्ते बंद कर देती है। ये युवाओं को रोजगार नहीं देते और पेपर लीक कराते हैं। क्योंकि ये सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती है। उन्होंने कहा कि युवा वर्षों मेहनत करके पढ़ाई करता है लेकिन जब वह परीक्षा देने जाता है तो किसी अमीर छात्र के पास पहले से ही फोन पर पेपर होता है। इस कारण गरीब छात्र की वर्षों की मेहनत और समय खराब हो जाता है। देश में रोजगार का ये हाल है। उन्होंने बार-बार जोर दिया कि जातिगत जनगणना सामाजिक न्याय के लिए क्रांतिकारी कदम है।

इसे भी पढ़ें: किसानों, युवाओं और वंचितों के साथ अन्याय कर रही है केंद्र सरकार, Jan Vishwas Rally में मोदी सरकार पर Rahul Gandhi ने निशाना साधा

राहुल ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश की जनता के जेब में पैसे आएं, आपके लिए बैंक के दरवाजे खुलें, आपका कर्ज माफ हो, आपको रोजगार मिले, देश में महंगाई कम हो। इसीलिए हमने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की है। राहुल गांधी ने दावा किया कि महत्वपूर्ण विभागों में ही देखें तो रेलवे में 2.93 लाख, गृह मंत्रालय में 1.43 लाख और रक्षा मंत्रालय में 2.64 लाख पद खाली हैं। उन्होंने सवाल किया, क्या केंद्र सरकार के पास इस बात का जवाब है कि 15 प्रमुख विभागों में 30 प्रतिशत से अधिक पद खाली क्यों हैं? ‘झूठी गारंटियों का झोला’ लेकर घूम रहे प्रधानमंत्री के अपने ही कार्यालय में बड़ी संख्या में अति महत्वपूर्ण पद खाली क्यों हैं? उन्होंने आरोप लगाया, स्थाई नौकरी देने को बोझ मानने वाली भाजपा सरकार लगातार संविदा व्यवस्था को बढ़ावा दे रही है, जहां न सुरक्षा है और न सम्मान।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़