सिर्फ और सिर्फ झूठ की राजनीति कर रही है कांग्रेस: विजय सोनकर शास्त्री

डॉ सोनकर शास्त्री ने कहा कि दलालों एवं दलाली की रकम तय नहीं होने के कारण कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राफेल सौदा में विलंब हुआ। कांग्रेस अब झूठ की राजनीति पर उतर आयी है ।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ विजय सोनकर शास्त्री ने मुजफ्फरनगर में प्रेस वार्ता के माध्यम से राहुल गांधी द्वारा राफेल एयर क्राफ्ट पर देश को गुमराह करने एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हे झूठा सिद्ध करने के संदर्भ में चर्चा किया। कांग्रेस पार्टी द्वारा यूपीए कार्यकाल में देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। डॉ सोनकर शास्त्री ने कहा कि दलालों एवं दलाली की रकम तय नहीं होने के कारण कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राफेल सौदा में विलंब हुआ। कांग्रेस अब झूठ की राजनीति पर उतर आयी है ।
लेकिन हमारे यहां कहा गया है - “जयेत् सत्येन चानृतम्”
— Dr Bizay Sonkar Shastri (@BizayShastriBJP) December 17, 2018
यानि झूठ बोलने की प्रवृत्ति पर सत्यवादिता से ही विजय प्राप्त होती है। #PMInRaebareli https://t.co/p7UV5BMM6o
ज्ञात हो कि आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा राफेल पर राहुल गाँधी का झूठ विषय पर देश के सत्तर शहरों एकसाथ प्रेस वार्ता किया गया। उधर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश की जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सशस्त्र बलों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि राफेल सौदे पर उच्चतम न्यायालय ने ‘उनका झूठ उजागर’ कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बेहतर शर्तों व बेहतर कीमतों पर की थी राफेल डील, कांग्रेस को यह नहीं भाया
यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि लड़ाकू विमान सौदे पर कांग्रेस प्रमुख को अपने आरोपों के स्रोत का खुलासा करना चाहिए और उनकी पार्टी को देश की जनता को जवाब देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री इस मुद्दे पर भाजपा की 70 शहरों में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने के तहत पिछले सप्ताह राफेल विमान पर आए उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर विपक्षी पार्टी पर हमला बोल रहे थे।
अन्य न्यूज़











