कांग्रेस ने प्रियंका और सिंधिया के सहयोग के लिए तीन-तीन सचिव नियुक्त किए

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रियंका के सहयोग के लिए जुबैर खान, कुमार आशीष और बाजीराव खाडे को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में दोनों प्रभारी महासचिवों प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग के लिए तीन-तीन सचिव नियुक्त किए हैं। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रियंका के सहयोग के लिए जुबैर खान, कुमार आशीष और बाजीराव खाडे को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह सिंधिया के सहयोग के लिए राणा गोस्वामी, धीरज गुर्जर और रोहित चौधरी को सचिव बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं से बोलीं प्रियंका, मैं चमत्कार नहीं कर सकती, आपका सहयोग चाहिए
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के लिए पहले से सचिव की भूमिका निभा रहे नसीब सिंह और प्रकाश जोशी को जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। गौरतलब है कि गत 23 जनवरी को प्रियंका कांग्रेस महासचिव-प्रभारी (पूर्वी उत्तर प्रदेश) और ज्योतिरादित्य सिंधिया को महासचिव-प्रभारी (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) नियुक्त किया गया था। प्रियंका को 41 और सिंधिया को 39 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) February 19, 2019
Appointments of AICC Secretaries for UP (West) & UP (East). pic.twitter.com/pJed9JXANd
अन्य न्यूज़