कांग्रेस ने बिहार उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये

Congress
प्रतिरूप फोटो

बिहार विधान सभा की दो सीटें, जद (यू) के विधायकों के निधन के चलते रिक्त हुई हैं। इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा।

पटना| कांग्रेस ने शुक्रवार को बिहार में तारापुर और कुशेश्वर अस्थान विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने पर्यवेक्षकों की घोषणा की।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपालन द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, पार्टी ने पूर्व सांसद रंजीत रंजन को आरक्षित सीट कुशेश्वर अस्थान के लिए पर्यवेक्षक बनाया है, जबकि छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव चंदन यादव को तारापुर का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

कांग्रेस के इस कदम को राजद के यादव वोटबैंक में सेंध लगाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जिसने अपने पुराने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है। ये दोनों विधानसभा सीटें जद (यू) के विधायकों के निधन के चलते रिक्त हुई हैं। इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अटल मिशन अमृत 2.0 को मंजूरी दी

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़