कांग्रेस ने पी चिदंबरम को गोवा के लिए चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया

P Chidambaram

कांग्रेस ने अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के नेता पी चिदंबरम को अपना वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव के सी वेणुगोपाल ने रविवार को इस आशय का आदेश जारी किया।

पणजी। कांग्रेस ने अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के नेता पी चिदंबरम को अपना वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव के सी वेणुगोपाल ने रविवार को इस आशय का आदेश जारी किया। वेणुगोपाल ने आदेश में कहा, ‘‘चिदंबरम राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी रणनीतियों और समन्वय की देखरेख करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट की पांच बातें जो आपको जाननी चाहिए

चालीस सदस्यीय गोवा विधानसभा के चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं। वर्ष 2017 के गोवा चुनावों में, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन सत्ता में नहीं आ सकी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तटीय राज्य में सरकार बनाने के लिए कुछ क्षेत्रीय दलों और निर्दलीयों के साथ गठबंधन कर लिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़