कांग्रेस की मांग, संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार, सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा का भी दे जवाब

jairam ramesh
ANI
अंकित सिंह । May 14 2025 7:49PM

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो कहते हैं कि अमेरिका की भूमिका इतनी महत्वपूर्ण थी कि उनकी वजह से ही यह युद्ध रुका। विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर इसका जवाब भी नहीं देते।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के अमेरिका के दावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को युद्धविराम के लिए मजबूर किया और ब्लैकमेल किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी पूछ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा क्यों की। ऐसा पहली बार हो रहा है। इस पर पीएम मोदी कुछ नहीं बोलते। 

इसे भी पढ़ें: विजय शाह पर 4 घंटे में दर्ज हो FIR, कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयानबाजी को लेकर HC ने दिया आदेश

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो कहते हैं कि अमेरिका की भूमिका इतनी महत्वपूर्ण थी कि उनकी वजह से ही यह युद्ध रुका। विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर इसका जवाब भी नहीं देते। हम लगातार पूछ रहे हैं कि पीएम मोदी और विदेश मंत्री इस बात का जवाब क्यों नहीं दे रहे कि अमेरिका की भूमिका क्या है? रमेश ने कहा कि हम अपनी सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं और पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई का पूरा समर्थन करते हैं। 

उन्होंने कहा कि हमने यह भी मांग की है कि सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए... दो सर्वदलीय बैठकें हुईं, लेकिन पीएम मोदी उनमें से किसी भी बैठक में मौजूद नहीं थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है। रमेश ने एक्स पर लिखा, "कुछ दिन पहले, हमें संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति से पाकिस्तान के साथ युद्ध विराम के बारे में पता चला। कल सऊदी अरब में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में, राष्ट्रपति ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रतिबंधों और व्यापार समझौतों का लालच देकर भारत को इस युद्ध विराम के लिए मजबूर और ब्लैकमेल किया होगा।" 

इसे भी पढ़ें: Sharad Pawar और Sukhbir Singh Badal जल्द ही NDA में आने वाले हैं! तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगाँठ से पहले बढ़ेगी Modi की सियासी ताकत

सांसद जयराम रमेश ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण गलत है। हमने कभी भी सुरक्षा के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया। हमें यह जानकारी है कि पीएम मोदी 25 मई को एनडीए के मुख्यमंत्रियों से मिलने जा रहे हैं। कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के सीएम की क्या गलती है? यह राजनीतिकरण नहीं तो और क्या है? एक तरफ पीएम मोदी गंभीर सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं, सर्वदलीय बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं और दूसरी तरफ एनडीए के सीएम के साथ बैठकें कर रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़