आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध: राहुल गांधी

congress-committed-to-give-special-status-to-andhra-pradesh-says-rahul-gandhi
[email protected] । Sep 18 2018 8:33PM

आज दोपहर बायरेड्डी सम्मेलन केंद्र में कॉलेज के छात्रों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में गांधी ने कहा, “राष्ट्र और प्रधानमंत्री की आंध्र प्रदेश के लोगों के प्रति कुछ देनदारी बनती है।

कुरनूल (आंध्र प्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र की राजग सरकार पर मंगलवार को हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी अगर 2019 के चुनाव में सत्ता में आती है तो वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य को केंद्र सरकार से विशेष सहयोग की जरूरत है। 

आज दोपहर बायरेड्डी सम्मेलन केंद्र में कॉलेज के छात्रों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में गांधी ने कहा, “राष्ट्र और प्रधानमंत्री की आंध्र प्रदेश के लोगों के प्रति कुछ देनदारी बनती है। केंद्र आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का देनदार है।” उन्होंने कहा, “इसका वादा (तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा) 2014 में) किया गया था लेकिन (वर्तमान प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा) पूरा नहीं किया गया।”

गांधी ने कहा कि राज्य के कमजोर जिलों को भी विशेष सहायता की जरूरत है और कांग्रेस में इस बात को लेकर पूरी स्पष्टता थी कि राज्य का विकास एक समान होना चाहिए और कहा कि उनकी पार्टी ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध थी।

2014 में राज्य के बंटवारे के बाद से दूसरी बार आंध्र प्रदेश पहुंचे राहुल गांधी ने जीएसटी, ईंधन के बढ़े दामों, कृषि क्षेत्र में संकट, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, बैंकिंग और अन्य मुद्दों पर पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़