कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के विरुद्ध निर्वाचन आयोग में की शिकायत

Pinarayi Vijayan

कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग का रुख किया। कांग्रेस का आरोप है कि विजयन ने चुनाव के दिन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया।

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग का रुख किया। कांग्रेस का आरोप है कि विजयन ने चुनाव के दिन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया।

इसे भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने शाहबेरी में अवैध रूप से बनाए गए 22 करोड़ के 56 फ्लैट कुर्क किये

कन्नूर कांग्रेस अध्यक्ष सतीशन पचेनी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीका राम मीणा से शिकायत की है कि विजयन ने खुले तौर पर मतदान के दिन मंगलवार को दावा किया कि उनकी सरकार को भगवान अयप्पा और अन्य देवताओं का समर्थन हासिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अपना मत डालने केबाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “भगवान अयप्पा, इस धरती के सभी देवता और सभी अनुयायियों के इष्ट देव उनकी सरकार के साथ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़