ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट पर कांग्रेस का पलटवार, कहा - पुरानी करतूत आती है सामने

Jyotiraditya scindia
सुयश भट्ट । Oct 11 2021 2:28PM

70 सालों से देश में गरीबी हटाओ का जुमले के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।

भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है। दरअसल 70 सालों से देश में गरीबी हटाओ का जुमले के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव से पहले बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, रैगांव उम्मीदवार के ऊपर घिरा खतरे का बादल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता के के मिश्रा ने सिंधिया के आरोपों पर ट्वीट लिखा कि, ज्यादा बड़ी सुहागन बनने के चक्कर में कभी-कभी पुरानी करतूतें भी सामने आ जाती हैं!@JM_Scindia कह रहे हैं 70 सालों में क्या हुआ? एयरलाइन्स सहित देश बेचने के पाप में शामिल हैं,क्या अपने पुरखों की कमाई है!!निर्लज्ज,चापलूस,गद्दार,बिकाऊ,स्वार्थ,धंधेबाजी की यही परिभाषा है?बात चरित्र की?

इसे भी पढ़ें:भाजपा के वॉर रूम में 20 लोग काम कर रहे है जो पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं को सूचना एवं संपर्क का कार्य कर रहे 

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमित शाह के वीडियो को शेयरह करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। सिंधिया ने लिखा था कि-70 सालों से देश में गरीबी हटाओ का जुमला चल रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में जरूरतमंद परिवारों के लिए ना सिर्फ बड़े निर्णय लिए गए, बल्कि उनहें आर्थिक रूप से संपन्न करने की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाए गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़