किसानों से किया राहुल ने वादा, कहा- कांग्रेस की सरकार आपकी सरकार होगी

congress-government-will-be-the-farmers-government-says-rahul-gandhi
[email protected] । Oct 25 2018 6:12PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में बनने वाली कांग्रेस की सरकार किसानों की सरकार होगी। यहां कांग्रेस की संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘किसानों की आवाज मुख्यमंत्री कार्यालय, मंत्रियों के कार्यालय में सुनाई देगी।

सीकर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में बनने वाली कांग्रेस की सरकार किसानों की सरकार होगी। यहां कांग्रेस की संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘किसानों की आवाज मुख्यमंत्री कार्यालय, मंत्रियों के कार्यालय में सुनाई देगी। कांग्रेस की सरकार में किसान, छोटे दुकानदार, युवाओं की आवाज सुनाई देगी।’ उन्होंने कहा कि राजस्थान के हर जिले में कांग्रेस पार्टी की सरकार खाद्य प्रसंस्करण का कारखाना लगायेगी। युवाओं को उस कारखाने में रोजगार मिलेगा और राजस्थान के किसान अपनी उपज सीधे उस कारखाने में जाकर बेच सकेंगे।

उन्होंने कहा, ‘हमारा मुख्यमंत्री 24 घंटे में से 18 घंटे युवाओं को रोजगार देने में लगा देगा। पूरा दम लगा देंगे।’ प्रदेश में बंद किये गये 25 हजार स्कूलों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'हम आपके लिए अच्छी गुणवत्ता वाले सरकारी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय यहां खोलेंगे।' गांधी ने कहा कि हम राजस्थान के हर गरीब को मुफ्त में फिर से दवाई दिलवायेंगे।

उन्होंने काले धन को सफेद करने के दावों का उल्लेख करते हुए उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या उन्हें नोटबंदी के बाद बैंकों के सामने कतारों में नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या, ललित मोदी, अनिल अंबानी दिखा? राहुल ने कहा, ‘..आपका ही पैसा लेकर आपकी ही जेब में से निकालकर इन चोरों की जेब में नरेन्द्र मोदी ने डाला।’

गांधी ने कहा, ‘नोटबंदी मत भूलिये, दो साल पुरानी बात है, मत भूलिये क्योंकि वही पैसा आपकी जेब से निकालकर अनिल अंबानी, नीरव मोदी मेहुल चौकसी की जेब में गया है। वह पैसा आपका है और कांग्रेस पार्टी की सरकार उसी पैसे को आपकी जेब में, मनरेगा में, आपके स्कूल और कॉलेज बनाने में, विश्वविद्यालय बनाने में डालेगी और हम उद्योगपतियों को आपकी कमाई तथा खून-पसीने का पैसा, किसान की मेहनत का पैसा नहीं देंगे।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़