कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना वायरस से उबरने के बाद निधन, राहुल गांधी ने जताया दुख

Rajeev Satav
प्रतिरूप फोटो
रेनू तिवारी । May 16 2021 10:43AM

कांग्रेस सांसद राजीव सातव का रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी। कुछ दिनों पहले ही वह कोविड-19 से उबरे थे। सातव (46) की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।

पुणे। कांग्रेस सांसद राजीव सातव का रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी। कुछ दिनों पहले ही वह कोविड-19 से उबरे थे। सातव (46) की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सातव 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। सातव को बाद में एक नया वायरल संक्रमण हो गया था और उनकी हालत गंभीर थी। राहुत गांधी भी राजीव सातव के निधन से काफी दुखी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- मुझे अपने दोस्त राजीव सातव के खोने का बहुत दुख है। वह विशाल क्षमता वाले नेता थे जिन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को मूर्त रूप दिया। यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्यार।

 इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना से मौत ज्यादा! 24 घंटे में 4,077 लोगों ने तोड़ा दम, 3,11,170 नये केस

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राजीव सातव ने निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करके लिखा आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज.. राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आयेंगी। अलविदा मेरे दोस्त ! जहाँ रहो, चमकते रहो !!! 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़