कांग्रेस नेता ने केरल उपचुनाव में हार के लिए गुटबाजी को जिम्मेदार बताया

Congress leader blamed for factionalism for defeat in Kerala bypoll
[email protected] । Jun 1 2018 6:50PM

केरल में विधासभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार के एक दिन बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता वी एम सुधीरन ने आज कहा कि प्रदेश इकाई में गुटबाजी इस खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार है।

कोच्चि। केरल में विधासभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार के एक दिन बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता वी एम सुधीरन ने आज कहा कि प्रदेश इकाई में गुटबाजी इस खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने पार्टी नेताओं से आग्रह किया कि वे आपसी प्रतिद्वंद्विता को खत्म करें। स्वास्थ्य कारणों के आधार पर एक साल पहले केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने वाले सुधीरन ने नेताओं से आग्रह किया कि वे चेंगन्नूर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के मद्देनजर अपनी कार्यशैली का आत्मावलोकन करें। यह निर्वाचन क्षेत्र कांग्रेस का परंपरागत गढ़ हुआ करता था। 

सत्तारूढ़ एलडीएफ के साजी चेरियन ने इस सीट पर कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 20,956 मतों के अंतर से हराया था। माकपा विधायक रामचंद्रन नायर का इस साल जनवरी में निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था। सुधीरन ने अपनी पार्टी के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘पार्टी महत्वपूर्ण है, गुट नहीं। यदि पार्टी कमजोर है तो गुट की क्या प्रासंगिकता है। मैं गुटों में बॅंटे सभी नेताओं से अपील करता हूं कि वे गुटबाजी जैसी गतिविधियों को त्यागें और एकजुटता से काम कर राज्य में कांग्रेस को मजबूत करें।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़