आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल? दिया यह जवाब

Hardik Patel
अंकित सिंह । Jun 15 2021 10:46AM

हार्दिक पटेल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी। हार्दिक पटेल ने इन खबरों को फर्जी बताते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इन रिपोर्ट को आधारहीन करार देते हुए कांग्रेस नेता पटेल ने आरोप लगाया कि ऐसी अफवाहें फैलाने के पीछे भाजपा का हाथ है।

गुजरात विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल राज्य में अपने संगठन को मजबूत करने की कोशिश में हैं। सूरत नगर निगम चुनाव में मिली जीत से गदगद आम आदमी पार्टी गुजरात में अपना भविष्य देख रही है। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर थे। इन सबके बीच इस बात को लेकर अटकलें तेज रही कि कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हार्दिक पटेल आप में शामिल हो सकते हैं। इसी को लेकर आप हार्दिक पटेल ने सफाई दी है।

हार्दिक पटेल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी। हार्दिक पटेल ने इन खबरों को फर्जी बताते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इन रिपोर्ट को आधारहीन करार देते हुए कांग्रेस नेता पटेल ने आरोप लगाया कि ऐसी अफवाहें फैलाने के पीछे भाजपा का हाथ है। पटेल ने कहा, मीडिया में आ रही उन खबरों को सुनकर अचंभित हूं कि मैं आप में शामिल होने जा रहा हूं। ऐसे दावे आधारहीन हैं। अपने पोस्ट में हार्दिक पटेल ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी के 130 साल से भी ज्यादा लंबे इतिहास में मैं सबसे कम उम्र का कार्यकारी अध्यक्ष हूं। मेरा एकमात्र उद्देश्य गुजरात के किसान विरोधी, गरीब विरोधी और पाटीदार विरोधी भाजपा को सत्ता से हटाना था। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के गढ़ गुजरात में केजरीवाल को था किस बात का डर? लोगों से पहले ही उतरवा लिए जूते-चप्पल

पटेल ने यह भी दावा किया कि 2014 के बाद देश और गुजरात में समाज के सभी वर्गों की हालत बद से बदतर हो रही है। उन्होंने अपनी सफाई में आगे लिखा कि मैं कार्यकारी रूप के अध्यक्ष में सभी जिम्मेदारियों का पूरी तत्परता से पालन कर रहा हूं ताकि 2022 में गुजरात में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन सके। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने देश में कई सक्रिय युवाओं को पार्टी का नेतृत्व करने का मौका दिया है जिसका मैं ज्वलंत उदाहरण हूं। दूसरी ओर हार्दिक के इन आरोपों को भाजपा ने खारिज किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़