सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता का उड़ रहा मजाक, देखें क्या कह रहें हैं नेता जी

congress-leader-jitu-patwari-says-party-gayi-tel-lene
[email protected] । Oct 23 2018 5:25PM

मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और स्थानीय विधायक जीतू पटवारी के सोशल मीडिया पर मंगलवार को सामने आये वीडियो से उनकी भारी फजीहत हो रही है।

इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और स्थानीय विधायक जीतू पटवारी के सोशल मीडिया पर मंगलवार को सामने आये वीडियो से उनकी भारी फजीहत हो रही है। आसन्न विधानसभा चुनावों की बढ़ती सरगर्मियों के दौरान वायरल वीडियो में सूबे के प्रमुख विपक्षी दल के नेता मतदाताओं से कथित तौर पर यह कहते सुनायी पड़ रहे हैं कि "वे उनकी इज्जत रखें और पार्टी गयी तेल लेने।" पटवारी ने अपने राऊ विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जनसम्पर्क के दौरान एक दम्पती से मुलाकात की और उनसे चुनावी समर्थन मांगते हुए कहा, "आपको मेरी इज्जत रखनी है, लाज रखनी है...पार्टी गयी तेल लेने।"

जीतू पटवारी वायरल वीडियो- 

वीडियो में 44 वर्षीय कांग्रेस विधायक सुबह की सैर के दौरान अपने कुछ समर्थकों के साथ क्षेत्रीय निवासियों के घर जाकर उनसे मिलते दिखायी दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से विवाद बढ़ने के बाद पटवारी ने सफाई दी।

जीतू पटवारी का सफाई देता वीडियो- 

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने "पार्टी गयी तेल लेने" के मुहावरे का इस्तेमाल अपने दल के लिये नहीं, बल्कि पिछले 15 साल से सत्तारूढ़ भाजपा के लिये किया था। उधर, भाजपा ने वायरल वीडियो को लेकर पटवारी पर निशाना साधते हुए उन्हें "स्वार्थी नेता" करार दिया। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा, "पटवारी अपने बचाव में अब भले ही कुछ भी बोलें। लेकिन यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि वह निज स्वार्थ आधारित राजनीति में विश्वास रखते हैं।

उन्होंने मतदाताओं के सामने स्पष्ट कर दिया है कि उनके निजी हितों के आगे उनकी खुद की पार्टी, इसका संगठन और नेतृत्व बौना है।" पटवारी वर्ष 2013 के पिछले विधानसभा चुनावों में इंदौर जिले की राऊ सीट से जीते थे। वह 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में इसी सीट से कांग्रेस के टिकट के दावेदार हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़