Rajiv Gandhi की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Rajiv Gandhi
प्रतिरूप फोटो
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा सहित पार्टी के विभिन्न नेताओं ने उनके स्मारक वीर भूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और गांधी परिवार के सदस्यों ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा सहित पार्टी के विभिन्न नेताओं ने उनके स्मारक वीर भूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपने पिता का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, पापा, आप मेरे साथ ही हैं, एक प्रेरणा के रूप में, यादों में, सदा।’’

इसे भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती ने किया बड़ा ऐलान, कहा- 370 के हटने तक नहीं लड़ेंगी चुनाव

वहीं, खरगे ने ट्विटर पर राजीव गांधी के जीवन पर आधारित एक वीडियो साझा किया और लिखा, देश की प्रगति, शांति व अखंडता के लिए राजीव गाँधी जी ने अनेकों कार्य किए। युवाओं को लोकतंत्र में अधिक भागीदारी मिली, सूचना व प्रौद्योगिकी में देश आगे बढ़ा, पंचायती राज सशक्त हुआ, कई राज्यों में शांति समझौतों से स्थिरता आई। बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।’’ राजीव गांधी 1984 और 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे। उनकी 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के सदस्यों ने हत्या कर दी थी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़