चिदंबरम पर कानून का शिकंजा कसने के बाद कांग्रेस नेताओं ने पीएम का गुणगान शुरू किया: भाजपा
अदालत में चिदंबरम के अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और शशि थरूर ने अपनी पार्टी के सहकर्मी जयराम रमेश का समर्थन किया। रमेश ने कहा था कि प्रधानमंत्री को ‘‘खलनायक’’ की तरह पेश करना गलत है और उनके अच्छे कामों के लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘खलनायक’’ की तरह पेश ना करने के कांग्रेस नेताओं के बयान पर चुटकी लेते हुए भाजपा के अमित मालवीय ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी का उनके पार्टी के सहयोगियों पर ‘गहरा असर’ हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि चिदंबरम पर कानून का शिकंजा कसे जाने के चलते कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री के ‘‘गुणगान’’ शुरू कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: मोदी जब भी कुछ अच्छा कहते हैं या सही चीज करते हैं तो उनकी तारीफ करनी चाहिए: थरूर
उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया गांधी के दरबारी पर कानून का शिकंजा कसने से चिदंबरम के वकील समेत अन्य कांग्रेस नेताओं पर प्रतीत होता है कि गहरा असर पड़ा है, जिन्होंने गाने वाले कैनरी पक्षी की तरह अचानक प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान शुरू कर दिया है।’’अदालत में चिदंबरम के अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और शशि थरूर ने अपनी पार्टी के सहकर्मी जयराम रमेश का समर्थन किया। रमेश ने कहा था कि प्रधानमंत्री को ‘‘खलनायक’’ की तरह पेश करना गलत है और उनके अच्छे कामों के लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए।
अन्य न्यूज़