कांग्रेस, वामपंथी पार्टियां भ्रामक जानकारी फैला रही है: भाजपा

congress-left-parties-spreading-misleading-information-says-bjp
[email protected] । Jan 13 2020 8:44PM

विपक्ष की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई एजेंडा या मुद्दा नहीं है, जो दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। इसलिए वे देश में इतना हल्ला मचा रहे हैं।

तिरुवनंतपुरम। नागरिकता संशोधन अधिनियम पर ‘‘भ्रामक जानकारी’’ फैलाने के लिए विपक्षी दलों, मुख्य रूप से कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों पर निशाना साधते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि अगर वे इसी तरह राष्ट्रीय हित के खिलाफ काम करते रहेंगे, तो उनका सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएए के तहत, कोई सर्वेक्षण नहीं होने जा रहा है, किसी को भी कोई दस्तावेज दिखाने के लिए नहीं कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह केवल तीन देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के उत्पीड़ित छह समुदायों से संबंधित है, जिन्हें उनके धर्म की वजह से प्रताड़ित किया गया। 

सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विपक्षी दल- कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां एक ही मंच पर आ गए हैं। यदि वे राष्ट्रीय हित के खिलाफ काम करते रहेंगे, तो उनका देश से सफाया हो जाएगा।’’ विपक्ष की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई एजेंडा या मुद्दा नहीं है, जो दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। इसलिए वे देश में इतना हल्ला मचा रहे हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़