मानसून सत्र से पहले कांग्रेस की बैठक, सरकार को घेरने की बना रही रणनीति

Congress meeting before monsoon session
[email protected] । Jul 16 2018 4:38PM

संसद के मानूसन सत्र के आरंभ होने से दो दिन पहले आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर दोनों सदनों में सरकार को घेरने और राज्यसभा के उप सभापति के चुनाव के संदर्भ में चर्चा हुई।

नयी दिल्ली। संसद के मानूसन सत्र के आरंभ होने से दो दिन पहले आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर दोनों सदनों में सरकार को घेरने और राज्यसभा के उप सभापति के चुनाव के संदर्भ में चर्चा हुई। पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के आवास पर आज सुबह हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, एके एंटनी और पी चिदंबरम मौजूद थे।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेताओं ने महिला सुरक्षा, महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, ‘अर्थव्यवस्था की खराब हालत’ और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की। इसके साथ ही राज्यसभा के उप सभापति के चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई है। उधर, आज शाम कांग्रेस एवं अन्य दलों के नेता संसद भवन में राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के कार्यालय में बैठक करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी कल विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें वह सदन का कामकाज सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा करेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़